उत्तर प्रदेश में ईद पर अदा हुई नमाज, लोगों ने मांगी अमन-चैन की दुआएं

लखनऊ, 31 मार्च . उत्तर प्रदेश में सोमवार को बड़े उल्‍लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी. इस दौरान ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अमन की दुआ की.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी ईदगाह पहुंचे. ऐशबाग के ईदगाह पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ईद के मौके पर हम अपनी सरकार की तरफ से सबको बधाई देते हैं. ईद एक-दूसरे से खुशियां बांटने और एक-दूसरे के गले मिलने का बेहतरीन मौका है.

उन्होंने कहा कि हम सबको भरोसा दिलाते हैं कि हम पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को अपनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जन-जन के उत्थान और मुस्लिम समाज के विकास के लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं. प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए पूरी सरकार जुटी हुई है.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ईद के पवित्र मौके पर हम पूरे देश और राज्य की जनता को बधाई देते हैं. ईद का मतलब ही आपसी प्रेम है. इसमें हम एक-दूसरे को गले लगाते हैं. मीठी सेवइयां खाते हैं. अभी नवरात्रि भी चल रही है. यह पवित्र माह हमें आपस में भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है.

दूसरी तरफ, संभल की शाही ईदगाह पर ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हुई. जहां काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की.

इस दौरान संभल के सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क, जिला अधिकारी राजेंद्र पेसीया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि ईद के मौके पर जिले में 100 से ज्यादा जगह नमाज अदा की गई. सभी जगह नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, नवरात्रि को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद है.

विकेटी/एबीएम