विकासपुरी के लोग बोले, ‘अब हमारे यहां पहुंची मेट्रो, पीएम मोदी का इस सौगात के लिए आभार’

नई दिल्ली, 5 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली मेट्रो चरण-4 के अंतर्गत जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ क्षेत्रों और इनसे जुड़े अन्य इलाकों को लाभ मिलेगा.

पीएम मोदी की इस सौगात से यहां के स्थानीय काफी खुश हैं. कुछ लोगों के साथ ने बातचीत की.

अमरजीत ने कहा कि मैं विकासपुरी का रहने वाला हूं. जनकपुरी से विकासपुरी जाने में काफी आसानी होगी. पीएम मोदी ने देश को आज कई सौगात दी हैं. वह देश में अच्छा काम कर रहे हैं. इस सेक्शन के उद्घाटन होने से हम बहुत कम समय में ऑफिस पहुंच जाएंगे. कभी सोचा नहीं था कि यहां मेट्रो आएगी. लेकिन पीएम मोदी के आने से यहां पर मेट्रो की सेवा आई है. इसके लिए हम पीएम मोदी का आभार जताना चाहते हैं.

हम लोग अब आनंद विहार से बहुत कम समय में मेरठ पहुंच जाएंगे.

प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी जो हम लोगों को सौगात देने वाले हैं, इससे यहां के लोग काफी खुश हैं. लोगों को पहले सड़क मार्ग से जाने में काफी दिक्कतें होती थीं. घंटों जाम की समस्या से ऑफिस जाने में देरी होती थी. अब मेट्रो की सेवा मिलने से जाम से राहत मिलेगी. पीएम मोदी ने देश का नाम रोशन किया है. दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. अगर इसका किसी को श्रेय जाता है, तो वह पीएम मोदी को जाता है.

बता दें कि इसके अलावा पीएम मोदी दिल्ली में मेट्रो चरण-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा. इससे लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली शामिल हैं.

डीकेएम/केआर