आगामी बजट से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद : डॉ वीरेंद्र गर्ग

नई दिल्ली, 17 जुलाई . पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में संसद के दूसरे सत्र का भी ऐलान हो गया है. यह सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 23 जुलाई को आम बजट संसद में पेश किया जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है. बजट सत्र शुरू होने से पहले कृषि एक्सपर्ट डॉ वीरेंद्र गर्ग ने से खास बातचीत की.

उन्होंने बताया कि इस बार आगामी बजट से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद है. चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र की नाराजगी स्पष्ट तौर पर देखी गई थी. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह किसान वर्ग के लोगों के लिए कुछ उपाय करे.

उन्होंने आगे बताया कि एमएसपी को लेकर किसानों के बीच पॉपुलर डिमांड रही है. उनकी इस डिमांड को पूरी की जानी चाहिए. फिलहाल कुछ फसलों पर एमएसपी मिलती है. अब बाकी फसलों पर भी एमएसपी दी जाए. इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना को बढ़ाना बहुत आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि जब किसान सम्मान निधि लाई गई तो बहुत सी सुविधाएं खत्म कर दी गई थी. किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को उचित लाभ मिले और सुगमता से किसानों को ऋण मिल सके, ऐसा प्रावधान किया जाना चाहिए. इसके अलावा किसानों को टेक्नोलॉजिकल मदद दी जानी चाहिए.

कृषि एक्सपर्ट ने आगे बताया कि भंडारण व्यवस्था कस्बों और गांवों के समीप होनी चाहिए. ताकि किसान अपनी फसल को आसानी पूर्वक वहां रख सकें. किसान अपनी सुविधा अनुसार फसल को बेच सकें. सुविधा और उचित दाम न मिलने पर किसान अपनी फसल को होल्ड कर सकें. और सही दाम पर मिलने पर ही अपनी फसल बेच सकें. ऐसे कुछ प्रावधान सरकार द्वारा इस बजट में किए जाने चाहिए. ताकि किसानों को राहत मिले.

आरके/जीकेटी