लोहड़ी पर पीएम मोदी को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए नारायणा गांव के लोग

नई दिल्ली, 13 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोहड़ी मनाने के लिए दिल्ली के नारायण गांव पहुंचे. छोटे से गांव में प्रधानमंत्री को पाकर ग्रामीण खुश थे. इससे पहले कभी इतना बड़ा नेता उनके बीच ऐसे त्योहार मनाने के लिए नहीं पहुंचा था.

लोगों ने अपनी खुशी के साथ साझा की. स्थानीय निवासी शशि प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी ने लोहड़ी त्योहार की शुभकामनाएं दीं. यह बहुत बड़ी बात है कि वह एक छोटे से गांव में पर्व मनाने आए. वह देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि नारायणा के लिए गर्व की बात है कि वह हमारे बीच इस त्योहार को मनाने आए हैं. मुलाकात तो नहीं हो पाई. हम लोगों ने उन्हें दूर से देखा.

चंद्रशेखर ने कहा, “हम लोगों ने पीएम मोदी के साथ लोहड़ी मनाई है.”

नारायण गांव के लोगों ने कहा कि यह सभी के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे गांव आए और लोहड़ी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कभी इससे पहले त्योहार मनाने के लिए इतना बड़ा नेता यहां नहीं आया. आज पीएम मोदी पहुंचे हैं. हम उन्हें दूर से देखकर ही बेहद खुश हैं.

एक अन्य शख्स ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है कि वह लोहड़ी मनाने आए. हम लोगों ने उन्हें दूर से देखा है. पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने लोहड़ी पर्व की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं. उन्होंने लिखा, “लोहड़ी का कई लोगों के लिए विशेष महत्व है, खासकर उत्तर भारत के लोगों के लिए. यह नवीनीकरण और आशा का प्रतीक है. यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है. आज शाम, मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला. विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया. सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.”

डीकेएम/एकेजे