मॉरीशस, 12 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को उन्होंने पवित्र गंगा तालाब के दर्शन किए और महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल का विसर्जन भी किया. मॉरीशस के स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए इस पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
स्थानीय महिला जेसिका ने बताया, “हम मॉरीशस की तरफ से हिंदुस्तान के लोगों से कहना चाहेंगे कि पीएम मोदी हमारे देश आए, इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद. उन्होंने हमारे लिए वर्षों से बहुत काम किया है. भारत के लोग हमारे लिए परिवार जैसे हैं. दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता और भाईचारा है. जब तक मोदी जी हैं, हमारी दुनिया को कुछ नहीं हो सकता.”
उन्होंने बताया, “हम सभी महाकुंभ के मेले में शामिल होना चाहते थे, लेकिन नहीं हो पाए. पीएम मोदी ने हमारे लिए महाकुंभ से गंगाजल मॉरीशस लेकर आए. यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. हम उन्हें जितना धन्यवाद दें, वह कम होगा. वह भारत, मॉरीशस और पूरी दुनिया के लिए जितना करते हैं, उतना करते हुए मैंने आज तक किसी को नहीं देखा.”
मंदिर के मुख्य ट्रस्टी एवं प्रभारी सतीश दयाल ने बताया, “गंगा तालाब एक तीर्थ स्थान है. पीएम मोदी यहां पर महाकुंभ का जल लेकर आए, जो काफी महत्वपूर्ण बात है. पीएम मोदी मॉरीशस अपना बनकर आए थे, वह हर बार यहां पर गंगाजल लाते हैं और उसे तालाब में डालते हैं. महाकुंभ मेले में मॉरीशस के बहुत से लोग गए थे, लेकिन जो नहीं जा पाए उनके लिए पीएम मोदी वहां से त्रिवेणी संगम का जल लेकर आए.”
एक अन्य स्थानीय ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “पीएम मोदी दूसरी बार मॉरीशस आए हैं. वह महाकुंभ से जल लेकर आए और उसे गंगा तालाब में डाला. महाकुंभ के जल से गंगा तालाब और पवित्र हो गया है. पीएम मोदी हमारे लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने हिंदू और हिंदुत्व के लिए बहुत कुछ किया.”
–
एससीएच/एकेजे