महाराष्ट्र: कल्याण के लोगों ने कहा, जीएसटी रिफॉर्म से हो रहा लाभ

कल्याण, 29 सितंबर . पीएम मोदी ने दशहरा-दीवापली से पहले देशवासियों को GST रिफॉर्म का तोहफा दिया. 22 सितंबर से GST स्लैब में आई कमी से उत्पादों के दामों में गिरावट आई है. जिसका सीधा असर बाजारों में देखने को मिल रही है. लोग जो पहले बाजार में खरीदारी करने से बचते थे, वे अब खदीदारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं.

Maharashtra के कल्याण में GST रिफॉर्म को लेकर व्यापारियों और आम लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का मानना है कि पीएम मोदी ने त्योहार के सीजन में बचत उत्सव मनाने का मौका दिया है. हम तहे दिल से पीएम मोदी का आभार जताते हैं. GST रिफॉर्म से बाजारों में रौनक बढ़ी है और दुकानदारों का कहना है कि टैक्स कम होने से ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब पहले की तुलना में उत्पाद आसानी से बिक रहे हैं, जिससे व्यापारियों की आय बढ़ी है और उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ भी कम हुआ है.

GST में कमी से रसोई के सामान, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और बच्चों की जरूरतों की चीजें सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं. इससे महिलाओं को न केवल राहत मिली है, बल्कि उनकी बचत की गुंजाइश भी बढ़ी है. महिलाओं का कहना है कि पहले जरूरी खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाना मुश्किल था, लेकिन अब GST में कमी से घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ा है.

खरीदारी कर रहे अनिल ने से बातचीत में बताया कि GST में कमी से हमें काफी लाभ हो रहा है. हर आम आदमी खुश है. पहले जिन उत्पादों पर 18 प्रतिशत GST लगता था, वे अब 5 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध हैं. यह हमारे लिए अच्छा सौदा है और जनता के लिए फायदेमंद है. हम Prime Minister मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. बचत उत्सव तो बनता है, और हम इसे मना रहे हैं.

दुकानदार स्वपनिल ने बताया कि GST सुधारों से बड़े उत्पादों, जैसे एलईडी और एसी की कीमतों में कमी आई है. इससे ग्राहकों की खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि लोग अब अधिक संख्या में खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं. GST में कमी के बाद व्यापार में तेजी आई है. बचत उत्सव मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि GST रिफॉर्म का फैसला पीएम मोदी की ओर से सराहनीय है. इससे घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है.

डीकेएम/डीकेपी