जम्मू-कश्मीर की जनता ने देश को बड़ा संदेश दिया : रविंद्र शर्मा

जम्मू, 8 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना की जा रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा ने इस विषय पर से खास बातचीत की.

कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने को बताया कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने देश को बड़ा संदेश दिया है. भाजपा लोगों को गुमराह करने की बात करती थी कि 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोग बहुत खुश हैं और यहां पर कमल खिलेगा. लेकिन अब लोगों ने देख लिया कि नतीजा कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के हक में और भाजपा के खिलाफ है. यहां पर गठबंधन के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी के जो फैसले थे उससे जम्मू-कश्मीर की जनता नाखुश है. अब यहां पर जो सरकार बनेगी, उसको यहां के लोगों और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.

हालांकि, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन के साथ ही बहुमत में आती दिखाई दे रही है. गठबंधन को छोड़ दिया जाए तो पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इस सवाल पर रविंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की तरफ से पीएम मोदी से लेकर कई प्रदेशों की सरकार यहां पर बैठी रही, कई तरह के डर और नैरेटिव पैदा करने की कोशिश की गई. इन्होंने अपने 10 साल की कोई उपलब्धि नहीं बताई. इन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ खौफ पैदा करने का काम किया. इन सभी चीज को लेकर पार्टी के लीडरशिप के साथ मीटिंग होगी, जिस पर चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी का जो प्रयास है, उसी का नतीजा है कि आज यहां पर बहुमत से गठबंधन की सरकार आई है. हम विभाजन की राजनीति को रोकने में सक्षम हुए.

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा को जम्मू-कश्मीर की सत्ता से बाहर निकालना कोई आसान काम नहीं था, क्योंकि उन्होंने तमाम सांठगांठ की हुई थी. यहां तक कि उन्होंने पांच लोग दरवाजे पर तैयार रखे थे कि चुनाव 90 सीट पर करवाएंगे, लेकिन जब बहुमत की बात होगी तो इसको 95 कर देंगे. इसका हम विरोध कर रहे हैं.”

एससीएच/एएस