हांगकांग और मकाओ के लोगों ने शी जिनपिंग के भाषण की प्रशंसा की

बीजिंग, 23 दिसंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 20 दिसंबर को मकाओ की मातृभूमि में वापसी की 25वीं वर्षगांठ के समारोह और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की छठी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाषण दिया. हांगकांग और मकाओ के लोगों ने कहा कि शी जिनपिंग का भाषण प्रेरणादायक है.

मकाओ के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने कहा कि शी जिनपिंग के समर्थन में मकाओ में समाज स्थिर और सामंजस्यपूर्ण है, आर्थिक विकास हो रहा है, स्थानीय लोग खुशी से रहते हैं और विविध संस्कृतियों का मिश्रण हो रहा है.

मकाओ बैंक के एसोसिएशन अध्यक्ष च्या श्येनपिंग ने कहा कि मातृभूमि में वापसी के बाद मकाओ में मिली विशाल उपलब्धियों से साबित हुआ है कि ‘एक देश दो व्यवस्थाओं’ की नीति बड़ी श्रेष्ठ है और मजबूत जीवन शक्ति भी है.

मकाओ महिला महासंघ की अध्यक्ष ल्यू चिनलिंग ने कहा कि शी जिनपिंग का भाषण सुनने के बाद व्यापक रूप से महिलाओं समेत मकाओ के सभी निवासी भारी जिम्मेदारी महसूस करते हैं. देश और मकाओ से प्यार की परंपरा को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाने से मकाओ में ‘एक देश दो व्यवस्थाओं’ के कार्य का नया अध्याय जुड़ेगा .

वहीं, हांगकांग के लोगों ने कहा कि वे मातृभूमि हांगकांग और मकाओ में समृद्धि और स्थिरता बनाए रखने के मजबूत समर्थक हैं. हांगकांग के सभी जगत एकजुट होकर चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान में ज्यादा योगदान देंगे.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/