भिवानी, 29 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार जोरों शोरों से जारी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी प्रदेश में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस के घोषणापत्र को भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल ने झूठ का पुलिंदा बताया है.
दलाल को भाजपा ने लोहारू से टिकट थमाया है. भाजपा संकल्प पत्र को कांग्रेस के घोषणापत्र से बेहतर बताते हुए दलाल ने कहा, ये झूठ का पुलिंदा है और हरियाणा की जनता घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं करने वाली है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने इससे पहले कर्नाटक, हिमाचल में कई वादे करके झूठ बोलकर सरकार तो बना ली. लेकिन, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. हरियाणा में कांग्रेस के घोषणापत्र पर कोई भी विश्वास नहीं कर सकता है. कांग्रेस ने अपने काल में किसानों पर गोलियां चलवाई थी. एससी-ओबीसी समाज के लोगों का अपमान किया था. युवाओं की नौकरियां खा गए. इनके कार्यकाल में आम लोगों का एक भी काम नहीं होता था.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि लाखों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इस पर दलाल ने कहा, कांग्रेस सिर्फ लोगों को गुमराह कर सकती है. रोजगार नहीं दे सकती है. चुनाव से पहले ही कांग्रेस तो 100 वोट के बदले नौकरी बांट रहे हैं. इस देश में कानून का शासन है. मेरिट को कोई नहीं तोड़ सकता है और कांग्रेस जो गुमराह कर वोट पाने का प्रयास कर रही है, इसका जवाब हरियाणा की जनता देगी.
कुमारी शैलजा कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने के दौरान नहीं दिखीं. इस पर जेपी दलाल ने कहा, कांग्रेस एक परिवार के बाहर नहीं निकल पाई है. हरियाणा में सभी कह रहे हैं कि यह बापू-बेटे की पार्टी है. पहले अशोक तंवर का अपमान किया गया. अब कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है. कांग्रेस ने जिस तरह से एससी समाज का अपमान किया है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि मतदान के दिन इन्हें सबक सिखाएंगे.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है. 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. चुनाव प्रचार में लगे तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणापत्र को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. भाजपा का दावा है कि वह प्रदेश में तीसरी बार सरकार बना रही है. वहीं, कांग्रेस का दावा है कि हरियाणा में भाजपा हार रही है.
–
डीकेएम/केआर