चंडीगढ़, 17 जुलाई . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कई सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में हर वर्ग के लोग धरने पर बैठे हुए हैं. प्रदेश के भीतर किसान, डॉक्टर, कर्मचारी, रिटायर्ड बुजुर्ग, महिलाएं सभी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि अमित शाह हरियाणा आए और सिर्फ वर्तमान सरकार की तारीफों के पुल बांधते रहे. गृह मंत्री ने हरियाणा की सड़कों की तरफ ध्यान ही नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने हरियाणा की सड़कों पर बैठे ओपीएस की मांग कर रहे बेबस कर्मचारियों की तरफ ध्यान नहीं दिया. वे यह भूल गए कि हरियाणा में लोग लंबे समय से बहुत परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि गृह मंत्री कुछ राहत देंगे. उन्होंने इन सभी मुद्दों पर एक शब्द तक नहीं बोला. जनता की परेशानियों की ओर उनका थोड़ा भी ध्यान नहीं है. वे सिर्फ सत्ता के पीछे भागते हैं. जब चुनाव नजदीक आता है तब गृहमंत्री दिखाई देते हैं. लगातार बॉर्डर पर बैठे किसानों की तरफ गृहमंत्री का ध्यान क्यों नहीं है.
डॉ सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि नशे के कारोबारी बीजेपी सरकार के संरक्षण में चल रहे हैं. सैंतालीस बार पेपर लीक हो चुका है, इस पर गृहमंत्री एक शब्द नहीं बोलते हैं. हरियाणा के हर घर के भीतर पढ़ा-लिखा बेरोजगार युवा बैठा हुआ है. हरेक दिन व्यापारियों के ऊपर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, फिरौती मांगी जा रही है. इस पर गृहमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. रोजाना भाजपा का एक नया भ्रष्टाचार सामने आ रहा है, इस मुद्दे पर अमित शाह चुप हैं.
उन्होंने कहा कि मैं भी एक बनिये का बेटा हूं. हर एक पैसे का हिसाब भारतीय जनता पार्टी से जनता लेकर रहेगी. हरियाणा की जनता जवाब चाहती है, लच्छेदार भाषण नहीं चाहती. अगली बार गृह मंत्री हरियाणा के भीतर आएं तो जवाब लेकर आएं.
–
आरके/