डोडा, 26 जुलाई . जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह ब्लॉक में Prime Minister आवास योजना ने हजारों गरीब परिवारों के सपनों को हकीकत में बदल दिया है. इस योजना के तहत बेघर लोगों को न केवल अपना घर मिल रहा है, बल्कि Government द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है.
भद्रवाह ब्लॉक की द्रुड्डू पंचायत के लोग इस योजना से बेहद खुश हैं और Prime Minister Narendra Modi का आभार व्यक्त कर रहे हैं. कई लाभार्थियों ने बताया कि पहले उनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं था, लेकिन अब वे अपने नए घरों में सुखी जीवन बिता रहे हैं.
Prime Minister आवास योजना (पीएमएवाई) की लाभार्थी रेनू देवी ने कहा कि पहले हम अपने सास-ससुर के घर में रहते थे. वहां रहने में हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हम लोग वहां एक ही कमरे में रहने के लिए मजबूर थे. हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें घर बनाने के लिए पैसे दिए. यह योजना हम जैसे लोगों के लिए वरदान है. आज हम लोग खुशी से जीवन यापन कर पा रहे हैं. हम चाहते हैं कि जितने भी गरीब लोग हैं, उनकी भी मदद इसी तरह से होनी चाहिए.
वहीं पीएमएवाई की एक और महिला लाभार्थी पूनम देवी ने कहा कि इस योजना के तहत हम लोगों ने घर बनाने का सपना साकार किया. यह योजना गरीबों के लिए वरदान है. पहले हम टूटे हुए कमरे में रहते थे, लेकिन इस योजना से हमने अपना घर बनाया. आज हम राहत की सांस ले रहे हैं. इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं.
द्रुड्डू पंचायत के पूर्व सरपंच अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पीएमएवाई के तहत भद्रवाह में 40 मकान बने हैं. जिन लोगों को मकान मिला है, वो काफी खुश हैं. उनके पास मकान न होने के कारण वे काफी कठिनाइयों से गुजारा करते थे. हमारी पंचायत को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. पंचायत में पहले से ही विकास के तमाम काम हुए हैं. लोग अब अपने घरों में खुशहाल हैं और गांव में विकास की नई उम्मीद जगी है. जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनको जल्द ही इस योजना का लाभ मिलेगा. हालांकि, आज के महंगाई के दौर में इस योजना की रकम काफी कम है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए. लोग बहुत खुश हैं और जनता को केंद्र Government से काफी उम्मीदें हैं. Government की यह योजना गरीबों के लिए किसी क्रांति से कम नहीं है.
वहीं भद्रवाह के खंड विकास अधिकारी यासिर वानी ने कहा कि भद्रवाह में तीस पंचायत है. इनमें से 6 पंचायत में लोगों को मकान मिल चुके हैं. वहीं 24 पंचायत में बचे हुए लोगों को मकान दिया जा रहा है. हम पहले सर्वे करते हैं उसके बाद इस योजना के लाभार्थियों को मकान देने का काम करते हैं. हमने मकान देने का जो लक्ष्य तय किया था, उसे पूरा करने का काम किया है. जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही इसका लाभ मिलेगा.
–
एकेएस/एएस