नई दिल्ली, 19 जनवरी . दिल्ली की देवली विधानसभा सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी दीपक तंवर के कार्यालय का रविवार को उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
दीपक तंवर ने से बातचीत में आप पर निशाना साधते हुए कहा, “आगामी 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. उससे पहले आज देवली विधानसभा में भाजपा-लोजपा (रा) के कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. जनता ने मन बना लिया है कि देवली विधानसभा में एनडीए गठबंधन को जिताना है और आम आदमी को यहां से भगाना है.”
उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन को समर्थन दे रही है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन का भी हमें समर्थन प्राप्त है. यहां की जनता चाहती है कि देवली विधानसभा में सड़कें बनें और पानी माफियाओं पर कार्रवाई हो. सभी लोग चाहते हैं कि दिल्ली से जुमलेबाजों की सरकार को भगाया जाए.”
दीपक तंवर ने कहा, “देवली विधानसभा के लोग जागरूक हैं. वे खुद ही चाहते हैं कि यहां से आम आदमी पार्टी को भगाया जाए. मेरी नागरिकों से गुजारिश है कि हम ही ‘कमल’ हैं और हम ही ‘हेलीकॉप्टर’ हैं. इसलिए वह एनडीए को पूर्ण बहुमत से जितायें.”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. देवली (एससी) विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां सत्तारूढ़ दल आप का कांग्रेस और भाजपा से कड़ा मुकाबला है.
आम आदमी पार्टी ने इस सीट से वर्तमान विधायक प्रकाश जरवाल का टिकट काट कर प्रेम कुमार चौहान को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने राजेश चौहान पर दांव लगाया है.
–
एफएम/एकेजे