दिल्ली के लोगों को नरेंद्र मोदी मॉडल की जरूरत है : एन. चंद्रबाबू नायडू

नई दिल्ली, 3 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं से वोट मांगने की आखिरी बार अपील की जाएगी. इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली को ऐसे मॉडल की जरूरत नहीं है, जिसमें लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो. दिल्ली को नरेंद्र मोदी के मॉडल की जरूरत है.”

एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दिल्ली के लोगों को नरेंद्र मोदी के ऑक्सीजन की जरूरत है, जिसमें सभी लोग सांस ले सकेंगे. यहां पर एनडीए की सरकार में आप अपना जीवन अच्छे से जी सकते हैं. इसलिए मोदी मॉडल की जरूरत है.

दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए नायडू ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली को प्रदूषित शहर बना दिया है, जहां लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है. दिल्ली में जो मॉडल चल रहा है, वह फेल हो चुका है. इसमें कोई शक नहीं है. एक और बात जो मैं इस राजधानी में जोर देकर कहना चाहता हूं, वह यह है कि जो लोग धन का सृजन करते हैं, वे कल्याण की बात कर सकते हैं. धन का सृजन किए बिना, आप कल्याण के वितरण के बारे में बात नहीं कर सकते. धन का सृजन करने के लिए, आपको राज्य का विकास करना होगा. केवल विकास के माध्यम से ही धन का सृजन किया जा सकता है.

उन्होंने आगे कहा, “आज, आपने देखा है, वायु प्रदूषण दुनिया में सबसे अधिक है. इस राजधानी में सबसे अधिक प्रदूषण है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? दिल्ली दिन-ब-दिन यह गरीब होती जा रही है. यह मॉडल स्वीकार्य नहीं है. दिल्ली की जनता ने इस मॉडल को अस्वीकार कर दिया है. अब दिल्ली को नरेंद्र मोदी के मॉडल की जरूरत है.”

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटिंग के बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/एएस