Patna, 23 सितंबर . राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस के दिल्ली वाले लोग बिहार में चुनाव के दौरान आते हैं, उसके बाद गायब हो जाते हैं.
मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने हालांकि यह भी कहा कि इन नेताओं के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जितनी बार दौड़ लगानी है, लगाते रहें. बिहार में एनडीए है और एनडीए रहेगा.
उन्होंने महागठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताते हुए कहा कि जहां स्वार्थ पर गठबंधन होता है, वहां दबाव के खेल चलते रहते हैं. एक तरफ तेजस्वी यादव खुद को Chief Minister उम्मीदवार घोषित करते रहे हैं और कांग्रेस यह कहने को तैयार ही नहीं है. इन लोगों के बीच सिर फुटव्वल चल ही रहा है और आगे भी चलता रहेगा.
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही सीट बंटवारा कर लिया जाएगा. एनडीए में कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए में सब ठीक है.
उन्होंने कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान ही यह बैठक हो रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आज तक यहां क्यों नहीं बैठक हुई थी? चुनाव के मकसद को लेकर यह सब कुछ हो रहा है, लेकिन बिहार के लोग उनके रवैये से अवगत हैं. ऐसे में बिहार में इन नेताओं के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस की नीतियों को बिहार के लोग जानते हैं.
GST स्लैब में बदलाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसका बड़ा लाभ आम लोगों को मिलेगा. देशभर के लोगों को लाभ ही लाभ है. चीजों के दाम घट गए हैं. दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम घट गए हैं. GST स्लैब में बदलाव से देश भर के लोगों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है. देश भर के लोग Prime Minister Narendra Modi को इस बात के लिए दुआएं दे रहे हैं.
–
एमएनपी/एसके/जीकेटी