आप नेताओं के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली की जनता प्यासी : हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली, 12 जून . मोदी सरकार में ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने से खास बातचीत की. इस दौरान वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर नजर आए.

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पार्टी की ओर से जिम्मेदारियां तय की जाती है. मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और निश्चित तौर पर हम इसे शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में निभाएंगे. इस जिम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद. शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, वह मेरे लिए बड़ी बात है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार की जलमंत्री आतिशी की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि ये लोग खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल करते हैं. इनके पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार की देन है कि दिल्ली की जनता आज प्यासी है.

बता दें कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को 9 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हराया है. भाजपा के हर्ष मल्होत्रा के पक्ष में 6,64,819 वोट तो आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार के पक्ष में 5,71,156 वोट पड़े थे.

पीएसके/एबीएम