आप और भाजपा की आपसी लड़ाई में पीस रही दिल्ली की जनता, लोकतंत्र की हत्या का चल रहा खुला खेल : देवेंद्र यादव

नई दिल्ली, 26 सितंबर . दिल्ली एमसीडी की स्थाई समिति के एक सदस्य का चुनाव गुरुवार को संपन्न नहीं हो सका और निगम की कार्यवाही पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई. जिसके बाद सदन 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई.

इस घटनाक्रम को लेकर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि, पिछले 19 महीने से जब भी कॉरपोरेशन का हाउस आता है तो उसको किसी न किसी रूप में बाधित किया जाता है. लोगों ने अपने काउंसलर चुने थे कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा. उनकी समस्याओं को प्रमुखता के साथ पार्षद और पार्टियां उठाने का काम करेंगे. लेकिन, जिस तरीके से हॉर्स ट्रेडिंग और आपसी लड़ाई में दिल्ली की जनता पीस रही है. हमारे सभी पार्षदों ने फैसला किया है कि ऐसी मीटिंग से हम दूर रहना चाहेंगे ताकि किसी के ऊपर भी किसी तरीके का कोई आरोप ना लगे.

आम आदमी पार्टी के पास आज 124 काउंसलर हैं और 115 पार्षद बीजेपी के पास हैं. कल किस तरीके से बीजेपी ने आप के पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कराया है, ये सबने देखा है. हम किसी भी प्रकार के हॉर्स ट्रेंडिंग में शामिल नहीं हैं. हम किसी के साथ खड़े नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि हमारे लिए दोनों ही पार्टी एक जैसी है. एक लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है और दूसरी ऐसी पार्टी है जिसने केवल वादाखिलाफी किया है.

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए. मैं जरूर कहना चाहता हूं जब कॉरपोरेशन की बात आती है तो यही बीजेपी कहती है कि यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है. जब विधानसभा की बात आती है तब आम आदमी पार्टी के लोग बीजेपी को दबाने की बात करते हैं. लोकतंत्र में सभी की बातों को सुना जाना चाहिए. मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से आग्रह करूंगा कि कैग की रिपोर्ट को टेबल करे. दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान निकाला जाना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर उन्होंने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं है बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी इन दोनों को लोगों ने चुना है. दिल्ली में बीजेपी के सात सांसद हैं और वहीं विधानसभा में 62 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं, जबकि आठ विधायक बीजेपी के हैं. लेकिन वो अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं. इन लोगों की आपसी लड़ाई में दिल्ली की जनता पीस रही है. जनता गौर से सभी चीजों को देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी.

दरअसल केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, भाजपा के एक नेता से मुलाकात हुई थी और मैंने उनसे अपनी गिरफ्तारी को लेकर बात की. केजरीवाल ने बताया कि भाजपा का बयान सुनकर मैं हक्का-बक्का रह गया. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली में काम रोकने के लिए मेरी गिरफ्तारी हुई.

एकेएस/जीकेटी