![]()
Patna, 8 नवंबर . बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा नेताओं ने महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. इसी क्रम में Union Minister गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को ललबबुआ कहते हुए जमकर निशाना साधा. साथ ही दावा किया कि इस बार एनडीए का स्ट्राइक रेट 2010 से भी ज्यादा रहने वाला है.
गिरिराज सिंह ने पीएम Narendra Modi के ‘कट्टा Government’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Prime Minister ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. जो उन्होंने कहा, वह सबके सामने है. वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए इस पर किसी टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है.
गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि लोगों में Prime Minister मोदी को लेकर विश्वास है. विकास के मुद्दे पर जो काम हुआ है, उसका असर हर वर्ग में दिख रहा है. Prime Minister के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की स्थिति बेहद मजबूत है और जनता फिर से एक बार एनडीए के साथ खड़ी दिख रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एनडीए के 160 से अधिक सीटें जीतने के दावे पर गिरिराज सिंह ने कहा, “अमित शाह ने कुछ गलत नहीं कहा. उन्होंने जो कहा, वह जमीन पर साफ नजर आ रहा है.” गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है. अब उन्हें सिर्फ विकास और स्थिर Government चाहिए. पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी ने राज्य को नई दिशा दी है और उसी भरोसे पर लोग फिर वोट डालने जा रहे हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, “बिहारी भाषा में कहें तो राहुल गांधी ललबबुआ (मासूम बच्चे) की तरह हैं, जिन्हें कुछ पता नहीं होता. उन्हें जो सिखाया जाता है, वही दोहराते हैं.”
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति को यह तक नहीं पता कि किसान के खेत में कौन सी फसल बोई जाती है, जिसे यह भी फर्क नहीं मालूम कि गाय का बच्चा नर है या मादा, ऐसे व्यक्ति को देश की दिशा का क्या ज्ञान होगा? उसे तो लाल और हरी मिर्च में भी फर्क समझ नहीं आता.
उन्होंने कहा कि देश की जनता अब समझदार है और ऐसे ‘बाल सुलभ नेताओं’ के नारेबाजी से प्रभावित नहीं होती. बिहार की जनता जानती है कि कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ बोल रहा है.
–
वीकेयू/वीसी