बिहार की जनता को नीतीश कुमार का विकास पसंद, बनेगी एनडीए सरकार: अहमद अशफाक

Patna, 13 नवंबर . बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में हुए मतदान के बाद अब परिणाम का इंतजार किया जा रहा है.

14 नवंबर को परिणाम जारी होने से पहले पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम ने दावा किया है कि Chief Minister नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया है और जनता उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को पसंद करती है. लोगों ने इस बार भी अपना कीमती वोट उनकी Government को वापसी लाने के लिए दिया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार ही बिहार के Chief Minister के तौर पर नेतृत्व करेंगे.

Patna में से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि कहा कि मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं, मुझे विश्वास है कि लोगों ने अपना जनादेश दिया है और सबसे बड़ी पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) होगी. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है, और लोगों की इच्छाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार के विकास, सभी समुदायों के लोगों और गरीबों के लिए लंबे समय तक काम किया है. उनके काम को देखकर लोग चाहते हैं कि वह फिर से Chief Minister बनें. नीतीश कुमार ने बिहार की तरक्की के लिए हर जाति-बिरादरी के लिए काम किया है. मैं समझता हूं कि नीतीश कुमार के काम को देखकर बिहार की जनता ने उन्हें Chief Minister बनाना चाहा है.”

पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव के दौरान मैं जहां भी गया, Lok Sabha चुनाव के दौरान या विधानसभा चुनाव में, महिलाओं की लंबी कतारें थीं और विधानसभा चुनाव में 90 फीसदी जदयू के पक्ष में महिला मतदाताओं ने वोट किया है. महिलाएं उनके काम की सराहना कर रही थीं. नीतीश कुमार लंबे समय तक Chief Minister बनेंगे तो विकास होता रहेगा. करीम ने कहा कि इतने दिनों से वह काम कर रहे हैं, विकास के लिए काम करते हैं. कम पढ़ा-लिखा आदमी नीतीश कुमार की जगह नहीं ले सकता है. अल्पसंख्यकों ने भी उन्हें वोट किया है. नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए भी बहुत काम किया है. कभी किसी तरह का दंगा-फसाद नहीं होने दिया. सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलें, यही नीति रही है.

डीकेएम/एएस