कट्टा, कटुता और जंगलराज की राजनीति करने वालों को बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी: पीयूष गोयल

‎Patna, 1 नवंबर . Union Minister पीयूष गोयल ने Saturday को बिहार के लोगों पर विश्वास जताते हुए कहा कि यहां की जनता इस चुनाव में कट्टा, कटुता और जंगलराज की राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है और इस चुनाव को लेकर भी लोगों में उत्साह दिख रहा है.

पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है कि उन्हें अब जंगलराज नहीं चाहिए, जिसके कारण बिहार पिछड़ा बना रहा था.

Patna स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस सहित कई अन्य दल एक बार फिर बिहार में वैसी ही Government लाने के प्रयास में हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता उनके झूठे वादों में नहीं आएगी.

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सुशासन में बिहार की प्रगति होते हुए हम लोगों ने देखी है. जिस प्रकार डबल इंजन की Government ने लोगों की सेवा की और अर्थव्यवस्था को जिस तेजी से बढ़ाया है, वह देश ने देखा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की Government में बिहार तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार ने देश का गौरव बढ़ाया है. बिहार के लोग अच्छे उद्यमी बने हैं. आज बिहार में 4 हजार स्टार्टअप देखने को मिलते हैं. उन्होंने इस चुनाव के लिए जारी एनडीए के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार बनाने के वादे के साथ एक प्रतिबद्धता को लेकर एनडीए निकला है, वह बिहार को और गति देगा. एक करोड़ युवाओं को नौकरियां, बहनों को 10 हजार रुपए नए व्यवसाय के लिए Government ने पेश किए हैं, एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प और किसान सम्मान के तहत नौ हजार की राशि, शिक्षा के क्षेत्र में मुफ्त शिक्षा सहित कई योजनाएं हर वर्ग के उज्जवल भविष्य को दिखाती हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार एक प्रकार से कोई ऐसा क्षेत्र नहीं रहेगा जो वंचित हो और हर क्षेत्र में विकास होगा. उन्होंने कहा कि बिहार Government ने खिलौना बनाने के लिए भी योजना बनाई है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भी तैयारी की है. उन्होंने कहा कि सोची-समझी नीति के तहत औद्योगिकीकरण की ओर बढ़ने की योजनाएं तैयार की गई हैं.

एमएनपी/डीकेपी