बिहार की जनता ने पीएम मोदी की योजना और नीतीश कुमार के सुशासन पर वोट किया : भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बढ़त बनाए हुए है. इस बीच राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. भाजपा नेता एक बार फिर Government की वापसी की बात दोहरा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने से बात करते हुए कहा, “बिहार की जनता सबसे ज्यादा जागरुक है. मैं बिहार में एक महीने रहा हूं. वहां का मतदाता देश के लिए वोट करता है. चंपारण से गांधी जी की अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति हो या फिर जेपी का आंदोलन हो. देश में बदलाव की शुरुआत बिहार से हुई है. वह चाणक्य की भूमि है.”

उन्होंने कहा, “बिहार के वोटर्स ने पीएम मोदी की योजनाओं और Chief Minister नीतीश कुमार के सुशासन को देखकर वोट किया है. वहां पर बिजली नहीं आती थी, सड़कें नहीं थी, अपहरण के उद्योग चलते थे. डकैती, हत्याएं, बलात्कार सामान्य बात थी. बेटियां छह बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, उन्हें उठा लिया जाता था. जनता ने बिहार के जंगलराज से मुक्ति पाई है.”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने समाज के हर तबके के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनको लेकर जनता के बीच उत्साह है. हमने ग्राउंड पर जो महसूस किया, उससे पता चला कि बिहार में पीएम मोदी का जलवा है. वहां पर रिकॉर्ड बनने जा रहा है. विपक्षी नेताओं की जमानते जब्त होगी.”

बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों, 6 नवंबर (121 विधानसभा सीट) और 11 नवंबर (122 विधानसभा सीट), मतदान संपन्न हुए थे. Friday को सभी सीटों के नतीजे आ रहे हैं. चुनाव आयोग के सुबह 10 बजे तक के रुझानों के मुताबकि, बिहार में जदयू सर्वाधिक 55 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा भाजपा 49, मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 28, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) 14 , कांग्रेस 9 और ‘हम’ तीन सीट पर आगे चल रही है.

एससीएच