![]()
Patna, 19 नवंबर . Union Minister गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने लालू प्रसाद की धर्म-जाति की राजनीति को नकारते हुए विकास और सुशासन करने वाली एनडीए Government को भारी बहुमत के साथ चुना है.
Union Minister ने Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस आरोप लगाना नहीं भूलती है. उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार की जनता समझदार है और भ्रम एवं झूठे दावों में कभी नहीं आती. बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत देकर महागठबंधन को नकार दिया और साबित किया है कि उन्हें एनडीए Government पर भरोसा है.
उन्होंने कहा कि देश में यह एनडीए Government है, जिसने पीएम Narendra Modi और नीतीश कुमार के नेतृत्व के लिए जनता के समर्थन और आशीर्वाद के साथ 20 साल बाद भी अपार जनता का विश्वास अर्जित किया है.
वहीं, भाजपा नेता नितिन नबीन ने कहा कि 20 नवंबर को गांधी मैदान में इतिहास बनने जा रहा है. पीएम मोदी समेत कई राज्यों के Chief Minister समारोह में हिस्सा लेंगे.
भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने कहा कि नीतीश कुमार 10वीं बार Chief Minister पद की शपथ लेकर इतिहास रचेंगे, जो वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण होगा. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम जाएगा.
भाजपा नेता संगीता कुमारी ने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने बात को दोहराते हुए कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी पर बिहार की जनता ने एनडीए को 202 सीटें दी हैं.
भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि बिहार में मिली प्रचंड जीत के बाद सभी उत्साहित हैं. यहां बहुत उत्साह का माहौल है. हम Government बनाने जा रहे हैं.
–
डीकेएम/डीकेपी