![]()
New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बढ़त बनाए हुए है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जीत का दावा किया.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने से बात करते हुए कहा, “कई राउंड की गिनती हो गई है, जिससे साफ हो गया है कि हम जीत रहे हैं. भारी बहुमत से हम आगे हैं और Government बना रहे हैं. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार पर जनता को पूरा भरोसा है. इस भरोसे का नतीजा है कि हम जीत रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “बिहार में उद्योग, रोजगार और लोगों को Prime Minister मोदी पर विश्वास है. हम स्पष्ट बहुमत की Government बनाने वाले हैं.”
BJP MP अरुन सिंह ने कहा, बिहार में एनडीए को प्रचंड जीत मिलने वाली है. पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी काम हुआ है, जिसका सीधा लाभ गरीबों, किसानों को मिला है. सृदृण कानून व्यवस्था का नतीजा है कि बिहार की जनता एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीता रही है.
बिहार चुनाव में महिलाओं के बढ़ते रुझान की तारीफ करते हुए कहा, “बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी काम हुआ है. उन्हें मकान मिलना, लखपति दीदी बनाना, आजीविका के माध्यम से उनका सम्मान करना जैसे अनेकों काम हुए हैं. बिहार की महिलाओं को पीएम मोदी पर अटूट विश्वास है. बिहार में नीतीश कुमार ने कानून का राज लाया, वहां पर विकास की गाड़ी दौड़ाई है.”
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबकि सुबह करीब 10.45 बजे तक नीतीश कुमार की जदयू सर्वाधिक 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. दूसरे नंबर पर भाजपा 76 सीट पर आगे है. इनके अलावा लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 37 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की लोजपा (आर) 21 सीटों पर और कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ. 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई. Friday को सभी के नतीजे आ रहे हैं.
–
एससीएच