बिहार की जनता ने राजनीति से ऊपर बढ़कर विकास को तवज्जो दी: रेखा गुप्ता

New Delhi, 14 नवंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Friday को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के बढ़त पर खुशी जाहिर की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि निसंदेह बिहार की जनता बधाई की पात्र है. यहां की जनता ने एक बार फिर से एक ऐसी Government का चयन करने का फैसला किया है, जो कि विकास पर विश्वास करती है.

रेखा गुप्ता ने कहा कि एनडीए Government विकास से संबंधित किसी भी कार्य को लेकर कोई समझौता नहीं करती. पिछले दो दशकों में बिहार में एनडीए के शासनकाल में विकास से संबंधित कई काम हुए हैं और आज की जीत उन्हीं कामों का नतीजा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. बिहार की जनता ने राजनीति से ऊपर बढ़कर विकास को तवज्जो दी है.

Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में राज्य में इसी तरह से विकास से संबंधित कार्य तीव्र गति से होते रहेंगे. एनडीए ने कभी बिहार में विकास से संबंधित कामों को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया और न ही आगे कभी करेगी. हमारे लिए विकास हमेशा से ही सर्वोपरि रहा है और आगे भी रहेगा.

उन्होंने कहा कि एनडीए को मिली इस अद्भुत बढ़त को लेकर मैं बिहार और दिल्ली दोनों की जनता को बधाई देना चाहूंगी. एनडीए का प्रदर्शन शानदार है.

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे को प्रत्याशित बताते हुए कहा कि हमें पहले से पता था कि बिहार में एनडीए की जीत होने जा रही है. जिस दिन महागठबंधन ने ‘शहाबुद्दीन अमर रहे’ के नारे लगाए थे, जिस दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छठ पूजा को ‘ड्रामा’ करार दिया, क्या ऐसी स्थिति में कोई गुंजाइश बची थी कि बिहार के लोग किसी दूसरे विकल्प का इंतजार करते? ये लोग समझते थे कि हम कभी विकासवादी राजनीति को छोड़कर जंगलराज वाली राजनीति करेंगे, तभी मैं समझ चुका था कि प्रदेश की जनता इस बार एनडीए का साथ देने जा रही है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी ने मिलकर बिहार की जनता का विश्वास जीता है. आज एनडीए के शासनकाल में प्रदेश में चौतरफा विकास से संबंधित काम हो रहे हैं. मुफ्त बिजली से लेकर पक्की सड़क राज्य Government की तरफ से सुनिश्चित की जा रही है. बिहार के लोगों ने यह बता दिया कि जो हमारे लिए काम करेगा, हम उसी को पसंद करेंगे.

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ही पार्टी को समाप्त करने का मन बना लिया है. बिहार का चुनाव संस्कार की भी लड़ाई थी. हमारा संस्कार ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ है, लेकिन उनका संस्कार कट्टा लेकर मारने का था. बिहार की जनता ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया.

एसएचके/वीसी