बिहार की जनता एनडीए सरकार चुनने के लिए तैयार है: पुष्कर सिंह धामी

Patna, 17 अक्टूबर . बिहार चुनाव के पहले चरण की सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी ताकत दिखाई. उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी Friday को बिहार पहुंचे. उन्होंने कई प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनसभाओं को संबोधित किया.

उन्होंने दावा किया कि बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है और प्रदेश की जनता ने एक बार फिर एनडीए की Government बनाने का मन बना लिया है.

उत्तराखंड के सीएम ने सीवान जिले के गोरियाकठी और सीवान विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में उत्साह जुटाया.

धामी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार की जनता सुशासन और विकास के लिए एनडीए के साथ है. हम सब मिलकर एक मजबूत Government बनाएंगे जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

पुष्कर सिंह धामी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “आज बिहार पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत और स्नेहपूर्ण अभिनंदन के लिए सहृदय आभार. बिहार के गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में देवतुल्य जनता का उत्साह और समर्थन, भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय का द्योतक है.”

उन्होंने कहा कि बिहार एक बार फिर एनडीए Government चुनने के लिए तैयार है. बिहार की देवतुल्य जनता ने सदैव विकास, सुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है. एक बार फिर पूरा बिहार Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है.

धामी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य हुए हैं, मुझे विश्वास है कि इस बार एनडीए को बड़ी जीत हासिल होगी.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India में विकास की गंगा बह रही है. किसानों को सम्मान निधि मिल रही है. मोदी Government ने 11 साल में बिहार के विकास को सुनिश्चित करने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं दीं.

बिहार की जनता को डबल इंजन Government द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर भरोसा है. विपक्ष पर तंज कसते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनाव तक यह लोग भ्रम पैदा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार की जनता बहुत समझदार है. वह बहकावे में नहीं आएगी.

डीकेएम/वीसी