‘बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार’, पश्चिम चंपारण में बोले तेजस्वी यादव

बेतिया, 5 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रामनगर और पश्चिम में Wednesday को जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने Government पर हमला बोलते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन मांगा.

तेजस्वी यादव ने रामनगर की रैली में कहा, “उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है. पूरी केंद्र Government और पूरी राज्य Government एक 37 साल के युवक के पीछे लगी है. मेरे एक हेलीकॉप्टर के मुकाबले उन्होंने 30 हेलीकॉप्टर भेज दिए हैं.”

तेजस्वी ने कहा कि रामनगर के लोग महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुबोध पासवान के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करें. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता अपने भविष्य का फैसला करने जा रही है और अब समय परिवर्तन का है.

बेतिया में आयोजित दूसरी विशाल रैली में तेजस्वी यादव ने जनता के सामने महागठबंधन की प्राथमिकताओं और Government बनने पर किए जाने वाले फैसलों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव के लिए तैयार है और बिहार को नई दिशा देने का समय आ चुका है.

तेजस्वी ने भीड़ से सवाल किया, “क्या आप बदलाव लाने, Government हटाने और नया बिहार बनाने के लिए तैयार हैं?”

उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की Government बनने पर हर उस परिवार को एक Governmentी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई भी Governmentी नौकरी पर नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी ताकि कृषि लागत कम हो और किसान परिवार मजबूत हों.

तेजस्वी ने सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर बड़ा वादा किया और कहा कि सभी पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ाकर 1,500 रुपए प्रति माह की जाएगी. उन्होंने कहा कि वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है.

बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. जिन जिलों में पहले चरण की वोटिंग होनी है, वहां चुनाव प्रचार थम गया है. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार जारी है, जिसके लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी.

वीकेयू/डीकेपी