![]()
Patna, 5 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Wednesday को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए जितने चाहे, उतने पैंतरे कर लें, लेकिन इस बार उन्हें हार का मुंह देखने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में Prime Minister मोदी के कट्टा वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस बार प्रदेश की जनता इन्हें सबक सिखाने वाली है. प्रदेश की जनता एनडीए की Government से नाखुश है. यह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि ये लोग Gujarat में फैक्ट्री लगाने की बात करते हैं और बिहार में कट्टा की बात करते हैं. इस तरह की स्थिति अब बिहार की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करने वाली है.
उन्होंने कहा कि Thursday को प्रदेश की 121 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार है. प्रदेश की जनता ने बदलाव का पूरा मन बना लिया है. प्रदेश में इस बार बदलाव होने से कोई नहीं रोक सकता है. तेजस्वी यादव को सीएम पद की कमान सौंपने के लिए सूबे की जनता तैयार है.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम पहले जातीय जनगणना कराना चाहते हैं. इसके बाद ही प्रदेश में आरक्षण को बढ़ाने पर विचार करेंगे, ताकि Political मोर्चे पर स्थिति किसी भी सूरत में विषम न हो.
साथ ही, उन्होंने असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके राज्य में वैसे भी बहुत तरह की समस्याएं हैं. ऐसी स्थिति में उनके लिए यह बेहतर रहेगा कि वे पहले अपने राज्य की चुनौतियों का समाधान करें. इसके बाद किसी दूसरे पर हस्तक्षेप करें, क्योंकि अगर वे पहले अपने ही राज्य की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएंगे तो निश्चित तौर पर आगामी दिनों में उनके लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो जाएगी.
–
एसएचके/डीकेपी