जनता ने मन बना लिया, दिल्ली में इस बार कमल का फूल खिलने वाला है: सीएम भजनलाल शर्मा

नई दिल्ली, 2 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

दिल्ली के चुनावी रण में प्रचार के लिए उतरे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली के त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. तिलक राम गुप्ता, त्रिनगर से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा और जनता से तिलक राम गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत ऋतु में अनेक प्रकार के फूल खिलते हैं. दिल्ली की जनता ने भी मन बना लिया है कि यहां इस बार कमल का फूल खिलने वाला है.

सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज दिल्ली की त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में सहभागिता कर जनता-जनार्दन से भाजपा उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि जनसभा में उपस्थित क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों, माताओं-बहनों व जन-जन का यह उत्साह व उमंग बता रहा है कि वे आप-दा के कुशासन, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति से तंग आ चुके हैं. सभी नागरिक आने वाली 5 फरवरी को हर बूथ पर राष्ट्रवाद का कमल खिलाने जा रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे. दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन आठ फरवरी को पता चलेगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है.

एफजेड/