चंडीगढ़, 23 जून . पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आम आदमी पार्टी की चुनावी सफलताओं को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यहां उपचुनाव में मिली जीत ने साबित कर दिया है कि ‘आप’ अब एक राष्ट्रीय Political ताकत बन चुकी है.
उन्होंने दावा किया कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत का इतिहास रचेगी.
ईटीओ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हमारी पार्टी एक पैन इंडिया नेशनल पॉलिटिकल पार्टी है. हाल के चुनावी नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता हमारी नीतियों और कामकाज को पसंद कर रही है. पंजाब में आप की जीत ने हमारी स्थिति को और मजबूत किया है, वहीं Gujarat में बीजेपी के गढ़ में हमारी सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग बदलाव चाहते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि ”आप की नीतियां, जैसे मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं, जनता के बीच लोकप्रिय हो रही हैं. Gujarat में लोगों ने हमें इसलिए चुना क्योंकि वे हमारी पारदर्शी और जन-केंद्रित नीतियों पर भरोसा करते हैं. यह केवल शुरुआत है. आने वाले समय में हम न केवल Gujarat बल्कि पूरे देश में Government बनाएंगे. पंजाब में आप की जीत को उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक मजबूत आधार बताया.”
उन्होंने कहा, “पंजाब की जनता ने आप पर भरोसा जताया है. हमने जो काम किया, उसका नतीजा है कि लोग हमें फिर से चुन रहे हैं. 2027 में हम और बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे.”
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलों पर ईटीओ ने स्पष्ट किया कि यह फैसला पार्टी स्तर पर लिया जाएगा. यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है. अरविंद केजरीवाल हमारे नेता हैं और उनके हर फैसले का हम समर्थन करते हैं. राज्यसभा या कोई अन्य निर्णय पार्टी की रणनीति के तहत होगा.”
ईटीओ ने यह भी कहा कि आप की राष्ट्रीय विस्तार की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है. हमारा लक्ष्य पूरे देश में लोगों तक अपनी नीतियां पहुंचाना है. Gujarat और पंजाब की जीत ने हमें और मजबूती दी है. हम जनता की आवाज बनकर उभरे हैं और भविष्य में भी जनता के लिए काम करते रहेंगे.
–
एकेएस/जीकेटी