फतेहाबाद, 3 दिसंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत हरियाणा के फतेहाबाद भी लोगों को लाभ मिल रहा है. वहां के लाभार्थियों ने मंगलवार को से बात कर इस योजना के लिए सरकार का आभार प्रकट किया.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. आयुष्मान योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. इसमें मरीजों को पांच लाख रुपये तक इलाज की व्यवस्था है.
फतेहाबाद में भी सरकार द्वारा लागू आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को भरपूर मिल रहा है. इस योजना की बदौलत वो प्राइवेट अस्पतालों में बेहतरीन इलाज कराते नजर आए. इस दौरान से बात करते हुए उन्होंने इन कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार का धन्यवाद प्रकट किया.
फतेहाबाद के एक गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि वह कई वर्षों से डायलिसिस करवा रहे हैं, अब उनका आयुष्मान कार्ड बन गया है, तो वह प्राइवेट हॉस्पिटल में डायलिसिस करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड की बदौलत उनका खर्चा बच रहा है और उन्हें सुविधाएं भी अच्छी मिल रही हैं.
उन्होंने इस सुविधा के लिए डबल इंजन सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है.
सुरेश की तरह फतेहाबाद की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला महेंद्र कौर भी आयुष्मान कार्ड के जरिए अपना इलाज करवा रही हैं. उन्होंने को बताया कि उनको सांस की दिक्कत है और उनका आयुष्मान कार्ड कुछ दिन पहले ही बना है. अब आसानी से इलाज हो रहा है.
उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड की बदौलत आज वो अपने सांस की दिक्कत का इलाज करवा रही हैं. प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है. इसको लेकर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया.
–
एससीएच/