नई दिल्ली, 5 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली से पहले जनसभा स्थल पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
जनसभा स्थल पहुंचीं स्थानीय निवासी रजनी ने से बातचीत में बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने लोगों को 1,675 घर दिए और महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है. पीएम मोदी ने हमेशा ही लोगों के बारे में सोचा है.
रैली में पहुंचे दिनेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए रोहिणी की जनता बहुत ही उत्साहित है. पीएम मोदी देश के नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं. उनकी पॉलिसी को देश के अलावा विदेशों में भी सराहा जा रहा है.”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते साल 29 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी में होने वाली परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर इसे पुनर्निर्धारित कर दिया गया था.
भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की है, हालांकि फरवरी में चुनाव होने की संभावना है.
आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 में अपनी निर्णायक जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने 2015 में 67 और 2020 में 63 सीटें जीती थीं और दिल्ली विधानसभा में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी थी.
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की है. भाजपा ने 29 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
भाजपा ने कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है, जबकि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. वहीं, नई दिल्ली सीट से ही कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है.
–
एफएम/एएस