नई दिल्ली, 3 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोकनगर स्थित रामलीला मैदान में जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना के अंतर्गत दिल्ली के रहने वालों को फ्लैट की चाबी सौंपी. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात भी की. जिन लोगों को फ्लैट मिला है उन लोगों से ने बात की और पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद कहा.
रामपुरा गोल्डन पार्क के रहने वाले रामचरण ने कहा, “पीएम मोदी ने हमसे पूछा कि कैसा लग रहा है. हमने कहा अपने फ्लैट की चाबी पाकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमने उनसे कहा कि जो काम आपने हमारे बच्चों के लिए कर दिया, वह हम कई पीढ़ियों में नहीं कर पाते. आप हमारे बच्चों के लिए भगवान बनकर आए हैं.”
स्थानीय निवासी लीला बाई ने कहा, “हमें फ्लैट मिलने पर बहुत खुशी है. हम मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं. मेरे 5 बच्चे हैं. पीएम मोदी ने उनका भविष्य सुधार दिया.”
जेलर बाग निवासी विलास ने कहा, “मैं पिछले 35 सालों से झुग्गी में रहता था. आज अपने घर का सपना पूरा हो गया.”
दिल्ली में पिछले 35 सालों से झुग्गी में रहने वाली शीला ने बताया कि हमने कभी यह नहीं सोचा था कि हमारा खुद का घर होगा, वह भी इतना शानदार. पीएम मोदी ने हमारे लिए इतना सोचा, उसके लिए हम उनका बहुत धन्यवाद करते हैं. पीएम मोदी ने हमसे कहा कि आपको इस योजना का लाभ पाकर कैसा लग रहा है. हमने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. उसके बाद उन्होंने पूछा कि आपके बच्चों का भविष्य बन गया. हमने कहा, हां हमारे बच्चों का भविष्य बन गया है. पहले हम लोग बड़ी गंदगी के बीच रहते थे. हमें बहुत सहूलियत हो गई है.”
जेलर बाग के रहने वाले मोहम्मद मंजूर शाह ने कहा, “हमें घर मिला. इसके लिए हम बहुत खुश हैं. हम पीएम मोदी को बहुत शुक्रिया कहते हैं. हम लोग बड़े ही नसीब वाले हैं, जो पीएम मोदी ने हमसे बुलाकर बातचीत की और हमें हमारे घर की चाबी दी. हम पीएम मोदी के बहुत आभारी हैं. इससे हमारे बच्चों का भविष्य बन जाएगा और हमारी जिंदगी में बहुत बदलाव आएगा.”
स्थानीय निवासी अमीना बेगम ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमारे बच्चों का भविष्य बन गया है. हम लोग गंदगी में रहते थे. हमें अच्छा कमरा मिल गया. हम इसके लिए पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद करते हैं.”
–
पीएसएम/