महाकुंभ के कारण काशी विश्वनाथ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, उचित व्यवस्था के लिए लोगों ने सरकार को सराहा

वाराणसी, 28 जनवरी . प्रयागराज महाकुंभ के कारण वाराणसी में भी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को घंटों तक लाइन लगना पड़ रहा है. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने सरकार की व्यवस्था की तारीफ की.

महाकुंभ में संगम स्नान को लेकर प्रयागराज में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसका असर वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 5 किलोमीटर की लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर रोजाना 5 से 7 लाख की संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं. कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो भीड़ को देखते हुए बाहर से ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके लौट जा रहे हैं.

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा है. बैरिकेडिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. वहीं स्पर्श दर्शन और टिकट दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु जगदीश कुमार ने बताया, “कुंभ के नजदीक के सभी तीर्थों पर बहुत भीड़ हो रही है. बहुत ही भव्य माहौल है. पहले भी ऐसे आयोजन होते होंगे, लेकिन कभी ऐसा माहौल नहीं देखा गया. प्रत्येक हिंदू को यहां आना चाहिए और बाबा का दर्शन करना चाहिए.”

कैथल की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु मीना ने बताया, “बाबा के दर्शन करने आए लोगों में बहुत आस्था है. काफी भीड़ देखने को मिल रही है. शासन-प्रशासन की तरफ से बेहतरीन व्यवस्था की गई है.”

काशी में आस्था के जनसैलाब उमड़ने की बात करते हुए राजस्थान के कोटा की रहने वाली सीमा खंडेलवाल ने कहा, “शासन-प्रशासन की तरफ से व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है. बाबा का दर्शन करके बहुत अच्छा लगा, चारों तरफ धार्मिक माहौल है. इससे पहले महाकुंभ में भी स्नान किया. वहां पर भी लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. महाकुंभ की वजह से काशी में भी भीड़ देखने को मिल रही है.”

कानपुर से आए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि “महाकुंभ की वजह से काशी में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इतनी अधिक संख्या में लोग आए हुए हैं कि होटल पूरी तरह से भरे हुए हैं. बाबा का दर्शन करने में मुझे दो घंटे लगे.”

एससीएच/जीकेटी