गुजरात: अहमदाबाद में ‘पेंशनर्स और बैंकर्स अवेयरनेस’ कार्यक्रम का आयोजन

Ahmedabad, 13 सितंबर . Gujarat के Ahmedabad में पेंशनर्स और बैंकर्स के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में देशभर के पेंशनभोगी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्हें पेंशन के संबंध में पूरी बुनियादी जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि अगर उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी आए, तो वे इससे कैसे छुटकारा पा सकें. इस कार्यक्रम के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अधिकारी बी. श्रीनिवासन ने पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पेंशनर्स शामिल हुए. इसमें केंद्र Government से लेकर राज्य Government के पेंशनर्स शामिल थे, जिन्हें इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई. पेंशनर्स को लेटेस्ट रूल के बारे में और Government की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में पूरी जानकारी दी गई.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने आने वाले डिजिटल लाइव सेशन के बारे में पूरी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि पेंशनभोगियों को Government की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए. अगर उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो Government उनकी पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर है.

उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में हमने यह सुनिश्चित किया है कि Government के लेटेस्ट दिशानिर्देश के बारे में सभी को पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. आज इस आयोजन में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर ऑफिसर ने भी हिस्सा लिया है.

एसएचके/डीएससी