पेंग लियुआन ने सेनेगल की प्रथम महिला का गर्मजोशी से स्वागत किया

बीजिंग, 4 सितंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी पेंग लियुआन ने देश की राजधानी पेइचिंग में बुधवार को सेनेगल के राष्ट्रपति की पत्नी मैरी खोन फेय का गर्मजोशी से स्वागत किया. पेंग लियुआन ने मैरी की मेजबानी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की, जो सेनेगल के राष्ट्रपति बासिरु डियोमी फेय के साथ चीन आई हैं.

फेय चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. पेंग लियुआन ने चीन और सेनेगल के बीच मजबूत सांस्कृतिक समानताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि ये साझा परंपराएं सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान में वृद्धि के माध्यम से दोनों लोगों के बीच आपसी समझ और दोस्ती को गहरा करने के लिए एक ठोस आधार प्रदान करती हैं.

वहीं, मेरी खोन फेय ने सेनेगल सहित अफ्रीकी देशों में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए उनके दीर्घकालिक समर्पण के लिए पेंग लियुआन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने सेनेगल के लोगों की भलाई में सुधार करने में चीन के निरंतर समर्थन को भी स्वीकार किया. दोनों प्रथम महिलाओं ने द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने तथा सेनेगल और चीन के बीच मैत्री को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/