कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने दूर की दुविधा, बताया महाअष्टमी की पूजा किस दिन

नई दिल्ली,10 अक्टूबर . शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. व्रतधारी महिलाओं ने घरों में विधि पूर्वक पूजा अर्चना की. हालांकि, कई भक्तों में महासप्तमी और महाअष्टमी को लेकर दुविधा है.

दक्षिणी दिल्ली स्थित प्राचीन कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने गुरुवार को से बात की. उन्होंने बताया कि आज नवरात्रि का 8वां दिन है. लेकिन, इस बार तृतीया तिथि दो होने की वजह से आज महासप्तमी है. सप्तमी तिथि को देवी कालरात्रि का पूजन किया जाता है.

उन्होंने कहा, भगवती कालरात्रि त्रिनेत्रधारी हैं. जिनके आंखों में बिजली जैसी चमक है. कालरात्रि को शुभंकरी, महायोगीश्वरी और महायोगिनी भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखने से माता अपने भक्तों की रक्षा करती हैं साथ ही बुरी शक्तियों और काल से भक्तों की रक्षा करती हैं. मां की पूजा करने से उनके भक्तों को अकाल मृत्यु का भय नहीं होता है. माता शत्रुओं और रोग पर विजय प्राप्त करती हैं. उनकी पूजा करने से शुभ और कल्याणकारी परिणाम आते हैं. कालरात्रि को दुर्गा का सातवां रूप माना जाता है. माता कालरात्रि चार भुजाओं वाली हैं. दुर्गासप्तशती में यदि रात्रि के पूजा के दौरान “ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चै नमः” मंत्र जाप किया जाए तो भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.

कालकाजी के पीठाधीश्वर ने बताया कि 11 अक्टूबर शुक्रवार को महाअष्टमी है. इस दिन महागौरी रूप की की पूजा की जाएगी. महागौरी का दुर्गा जी का आठवां रूप माना जाता है. मां की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन मंदिरों और पूजा पंडाल में विशेष तौर पर पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन अगर विधि-पूर्वक कुंवारी कन्याएं महागौरी की पूजा करती हैं तो उन्हें माता मनचाहा वर देती हैं. महागौरी के मंत्र का उच्चारण भी बहुत शुभ माना जाता है.

शिवपुराण के अनुसार, महागौरी को बचपन में ही पूर्व जन्म की घटनाओं का आभास होने लगा था. उन्होंने इसी रूप में भगवान शिव को अपना पति मान लिया था.

डीकेएम/केआर