पटना, 25 मई . बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ संसदीय क्षेत्र वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. इस चरण में 55.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
इस चरण में 1.49 करोड़ मतदाताओं के लिए 14,872 मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव को लेकर सुरक्षा का कड़े प्रबंध किए गए. इस चरण में 86 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गए.
बिहार निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने बताया कि राज्य के आठ संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि इस चरण में 55.45 प्रतिशत मतदान हुए, हालांकि अंतिम रिपोर्ट आने तक कई केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी है, इसलिए आंकड़ा बढ़ने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में 59.75 प्रतिशत मतदान हुए, जबकि सबसे कम गोपालगंज में 50.70 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. इस दौरान कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में इन क्षेत्रों में 58.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ते की व्यवस्था की गई थी.
–
एमएनपी/एसजीके