पीडीपी ने श्रीनगर में जारी किया घोषणापत्र

श्रीनगर, 19 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इसमें उन्होंने जनता से कई वादे किए और अपने इरादे बताए.

मुफ्ती ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पानी की व्यवस्था, वेस्ट मैनेेेेेजमेंट, यातायात, सड़क, बिजली व्यवस्था में सुधार आदि मुद्दोंं का उल्लेख किया.

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंनेे कहा कि वह संसद में जाकर यहां के लोगों के मुद्दों को उठाना और उनका समाधान कराना चाहती हैं. उन्होंने लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे लोगों के हाथों को मजबूत करें, जो आपकी आवाज हों, आपके मुद्दोंं के लिए संघर्ष करते हों.

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी किस्म के लोग चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं, लेकिन लोगों को उनसे सावधान रहना होगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

/