पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद में आया नया मोड़, यूपी महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

Lucknow, 5 सितंबर . भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और हरियाणवी सिंगर-एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दरअसल Lucknow में लाइव शो के दौरान पवन सिंह अंजलि की कमर को टच करते नजर आए थे, जिसका वीडियो social media पर वायरल हुआ था. अब इसमें नया मोड़ आ गया है.

बैड टच वाले वीडियो का संज्ञान लेते हुए अब यूपी महिला आयोग ने एक शिकायत पत्र राज्य के पुलिस कमिश्नर को भेजा है. बताया जा रहा है कि यूपी महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर Lucknow को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.

महिला आयोग इस मामले को लेकर अब बहुत सख्त होता दिख रहा है. पवन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या उन पर First Information Report दर्ज की जाएगी या फिर उन्हें नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा जा सकता है? अब देखना ये है कि यूपी पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

इससे पहले अंजलि राघव ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने 20 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स की सूची सौंपी है जो कथित तौर पर उन्हें निशाना बनाकर अपमानजनक सामग्री, अश्लील मीम्स और वीडियो फैला रहे हैं.

बता दें कि यह विवाद 29 अगस्त को Lucknow में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान शुरू हुआ. यहां पर पवन सिंह कथित तौर पर मंच पर अंजलि राघव की कमर को अनुचित तरीके से छूते हुए दिखाई दिए.

इसका वीडियो social media पर वायरल हो गया. लोग social media पर पवन सिंह के इस व्यवहार को अनुचित बताने लगे और उनकी खूब आलोचना की.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अंजलि राघव ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका “इरादा गलत नहीं था.”

वहीं अंजलि राघव ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने पवन सिंह पर social media के जरिए उन्हें बदनाम करने का आरोप भी लगाया था.

जेपी/वीसी