नई दिल्ली, 30 जुलाई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, “बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल राहुल गांधी के लिए किया, वे शब्द आज पूरे देश के कानों में गूंज रहे हैं. देश का हर व्यक्ति उससे हतप्रभ, नाराज और दुखी है, लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी का चेहरा भी सामने आ चुका है. यह मानसिकता सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की ही हो सकती है कि एक ऐसे व्यक्ति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करें, जो एक शहीद परिवार से आता है.”
उन्होंने कहा, “अनुराग ठाकुर राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ रहे हैं, तो मैं उन्हें उनकी जाति बताता हूं. राहुल गांधी की जाति शहादत है. वो शहीद परिवार से आते हैं, लेकिन यह बात अनुराग ठाकुर, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं संघ को कभी समझ नहीं आ सकती है. खैर, आपको जितनी गाली देनी है, आप दे सकते हैं. रही बात माफी की तो हमें आपकी माफी नहीं चाहिए. वैसे भी आप माफी मांगेंगे नहीं और हमें माफी चाहिए भी नहीं. भारत में जातिगत जनगणना होकर रहेगी. आप चाहे जितनी गालियां गांधी परिवार को दे दीजिए. कांग्रेस पार्टी को दे दीजिए, राहुल गांधी को दे दीजिए. यह लड़ाई जारी रहेगी.”
बता दें कि मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने सदन में राहुल गांधी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर चौतरफा बवाल मचा हुआ है. उन्होंने राहुल का जिक्र करते हुए कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं है, वो जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं. अनुराग के इस बयान पर सदन में बवाल मच गया. वहीं राहुल ने भी अनुराग के बयान पर आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि आपको मेरे बारे में जो भी टिप्पणी करनी है, आप कर सकते हैं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मैं एक बात दोहराना चाहता हूं कि इस देश में जातीय जनगणना होकर रहेगी और रही बात माफी की, तो मुझे किसी की भी माफी नहीं चाहिए.
–
एसएचके/