हस्ताक्षर अभियान में करोड़ों लोगों का साथ मिलेगा : पवन बंसल

चंडीगढ़,15 सितंबर . वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस अब देशभर में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रही है. हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि उम्मीद है कि देशभर के लोगों का जनसमर्थन मिलेगा.

से बातचीत में कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा के माध्यम से लोगों की आवाज को बुलंद किया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने लोगों के वोट अधिकार को बुलंद करने का काम किया है, साथ ही वोट चोरी के तरीकों को स्पष्ट रूप से उजागर कर दिया है, जिससे Government और चुनाव आयोग बैकफुट पर आ गए हैं. इसलिए, यह नई मुहिम (हस्ताक्षर अभियान) जरूरी है, जिसमें करोड़ों लोगों को भाग लेना चाहिए.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हस्ताक्षर अभियान में शामिल हों ताकि लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके.

राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी हर वक्त लोगों के बीच में होते हैं. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान वे लोगों से मिलने के लिए उनके घरों तक पहुंचते थे. पंजाब में वर्षों बाद विनाशकारी बाढ़ आई है. राहुल गांधी पंजाब आ रहे हैं, वे सभी जगहों का दौरा करेंगे. इसके बाद वे संसद में Government पर दबाव डालकर पंजाब के हित में बेहतर मुआवजे की मांग करेंगे.

उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए केंद्र और राज्य Government ने ठीक से जिम्मेदारी नहीं निभाई है. बाढ़ में गांव के गांव बह गए. फसलों की बर्बादी हुई, आर्थिक नुकसान हुआ. इसकी भरपाई के लिए एक विशेष पैकेज पंजाब को मिलना चाहिए, ताकि पंजाब दोबारा उठकर खड़ा हो पाए.

भारत-पाक मैच पर उन्होंने कहा कि कुछ महीनों पहले हमारे यहां Pakistan से आए आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों को मारा. ऑपरेशन सिंदूर किया गया. Pakistan के आतंकी ठिकानों को तबाह किया. Pakistan फिर से उसे बना रहा है. Government ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, तो क्या जरूरी था कि हम Pakistan के साथ मैच खेलते? उन्होंने Government की आलोचना की कि सेना के साथ खड़े होने के बजाय क्रिकेट मैच खेला गया, जबकि सेना की राय लेनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि मैदान पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, तो फिर खेलने की क्या जरूरत थी? Pakistan जब तक ठीक रास्ते पर नहीं आता है, तब तक उसके साथ मैच खेलना जरूरी नहीं है.

डीकेएम/जीकेटी