लॉस एंजेलिस, 26 अक्टूबर . हॉलीवुड स्टार पॉल मेस्कल ने बताया कि “ग्लेडिएटर 2” में लूसियस की भूमिका के लिए मांसपेशियां बनाना उनके लिए मजेदार अनुभव था. इसके लिए उन्हें शराब और सिगरेट पर भी नियंत्रण करना पड़ा. उन्होंने “द ग्राहम नॉर्टन शो” पर कहा, “मैंने बहुत सारा चिकन खाया और भारी चीजें उठाईं.”
पॉल के ट्रेनर ने भी उनके साथ कड़ी मेहनत की. जिसका परिणाम यह है कि मेस्कल की मसल्स इतनी बन चुकी है कि उनके सह-कलाकार पेड्रो पास्कल ने उन्हें “ब्रिक वॉल पॉल” का नाम दे दिया.
पास्कल ने मजाक में कहा, “पॉल इतने मजबूत हो गए कि अब मैं उनसे लड़ाई करने की बजाय इमारत से कूदना पसंद करूंगा.”
हालांकि, मेस्कल ने बताया कि उन्होंने अपनी फिटनेस में संतुलन भी बनाए रखा. उन्होंने कहा, “मैंने ट्रेनर की बात मानी, लेकिन मुझे शराब और सिगरेट पसंद हैं, तो इन पर मैंने अपनी हद तय कर रखी थी.”
फिल्म के ट्रेलर में मेस्कल अपने एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं, जहां वह प्रसिद्ध रोमन कोलोसियम में राइनो जैसे बड़े जानवर से लड़ते हैं.
हालांकि शो में मौजूद एक अन्य मेहमान, एडी रेडमैन ने मेस्कल की “मजेदार” अनुभव की बात से असहमति जताई. रेडमैन ने हाल ही में “डे ऑफ द जैकल” में एक हत्यारे का रोल निभाने के लिए खुद को फिट किया है, बोले, “यह कतई मजेदार नहीं था. ये बहुत कठिन था. जब आप स्क्रिप्ट में पढ़ते हैं कि एक टॉपलेस सीन है जिसमें किरदार काफी चुस्त लग रहा है, तभी आपके जेहन में यह बात आती है कि अब चिकन डाइट पर आना पड़ेगा.”
इसके अलावा, शो में साओर्से रोनन और डेंजल वाशिंगटन भी मौजूद थे, जो “ग्लेडिएटर 2” में अहम किरदार निभा रहे हैं. मेस्कल ने माना कि 69 वर्षीय महान अभिनेता वाशिंगटन से मिलने में वह नर्वस महसूस कर रहे थे.
उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन का बड़ा दिन था. पहले दिन मैं उनसे मिलने गया, लेकिन कई मिनट खड़ा रहने के बाद सोचा, ‘नहीं, आज नहीं.’ अगले दिन मैंने खुद को हिम्मत दी और उनसे मिलने पहुंचा.”
–
एएस/