नई दिल्ली, 24 जनवरी . दिल्ली की राजनीति में रविंद्र सिंह नेगी एक चर्चित चेहरा हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पटपड़गंज सीट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने 2020 में पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी.
रविंद्र सिंह नेगी पटपड़गंज के स्थानीय मुद्दों और मतदाताओं की चिंताओं से अच्छे से परिचित हैं. वर्तमान में वह दिल्ली के विनोद नगर वार्ड-198 से निगम पार्षद हैं. उनका राजनीतिक अनुभव काफी गहरा है और वह पिछले कई वर्षों से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से की थी और 2002 में कला से स्नातक किया था. इसके बाद से ही वह स्थानीय मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं.
सार्वजनिक तौर पर सक्रिय जीवन से जुड़े रविंद्र सिंह नेगी का नाम कई विवादों में भी घिर चुका है. उनके बयान चर्चाओं के केंद्र में रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ठेले वालों से कहते सुनाई दिए कि अगर वे मुस्लिम हैं तो अपनी दुकान पर अपना नाम लिखें और अगर वे हिंदू हैं तो भगवा झंडा लगाएं. इस वीडियो पर विरोधी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा भी नेगी के कई अन्य बयान और घटनाएं विवादों में रहे हैं.
एक घटना में, उन्होंने चंदर विहार में एक ‘तोमर डेरी’ के संचालक से उसका नाम और धर्म पूछा था. जब दुकानदार ने अपना नाम अल्तमस तोमर बताया और खुद को मुस्लिम बताया, तो नेगी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने अपना नाम नहीं बदला तो उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगा. इसी तरह के विवादों ने नेगी की छवि को सवालों के घेरे में ला दिया है.
ऐसे ही दिल्ली के पटपड़गंज में ‘रावल पनीर भंडार’ के दुकानदार से उसका नाम पूछने, सब्जी विक्रेताओं से उनका नाम और धर्म पूछने, हिन्दू विक्रेताओं को उनके ठेले पर हिन्दू धर्म का झंडा लगाने को कहने, जूस की दुकान पर दुकानदार का नाम चेक करने, व्रत में लोगों को कहां से खरीदारी करनी चाहिए इसको लेकर मुखर रहने जैसे कई मामले उनको चर्चाओं और विवादों में ला चुके हैं.
अब एक बार फिर रविंद्र सिंह नेगी पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. पटपड़गंज के मतदाता अब यह तय करेंगे कि रविंद्र सिंह नेगी की राजनीति और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे उन्हें कितनी सफलता दिला पाते हैं.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.
–
पीएसके/एएस