पटना : राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

Patna, 21 जून . राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को Police ने Saturday को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तार युवक के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संपर्क की बात अब तक सामने नहीं आई है.

Patna के वरीय Police अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 19 जून को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस बात की जानकारी पूर्व Union Minister उपेंद्र कुशवाहा ने खुद social media प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी. इस संबंध में उनके सहायक ने सचिवालय थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.

उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले शख्स की पहचान सिवान के दरौली निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से वह मोबाइल नंबर और फोन भी बरामद किया गया है, जिससे राज्यसभा सांसद को धमकी दी गई थी.

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के फोन नंबर हैं. Patna के एसएसपी ने आगे बताया कि राकेश ने उपेंद्र कुशवाहा सहित कई लोगों को कॉल किया था. वह खुद को उपेंद्र कुशवाहा का समर्थक भी बताता है. पूछताछ में उसने बताया कि वह हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा के कुछ बयानों से नाराज था.

उल्लेखनीय है कि पूर्व Union Minister उपेंद्र कुशवाहा ने 19 जून को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “आज शाम 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार सात बार धमकी भरे कॉल आए. साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर एसएमएस के माध्यम से कहा गया कि यदि Political रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गईं.”

उन्होंने Patna एसएसपी से तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य हैं. इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है.

एमएनपी/डीएससी/एबीएम