Patna, 27 जुलाई . बिहार की राजधानी Patna में Police और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने डकैती की योजना को विफल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से Police ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.
Police ने Sunday को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी दानापुर थाना अंतर्गत डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के मिलने के बाद नगर Police अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देशन पर Patna Police एवं एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई.
विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दानापुर थाना अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर छापामारी करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.
नगर Police अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस एवं विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल बरामद किए गए.
Police का दावा है कि पकड़े गए अपराधकर्मियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग बेउर कारागार में बंद अपने साथी के कहने पर दानापुर थाना क्षेत्र में डकैती करने की योजना बना रहे थे. इस मामले की एक प्राथमिकी दानापुर थाना में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए Police छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान थाना चौक क्षेत्र निवासी साहिल कुमार, गौरेया स्थान निवासी रोहित कुमार उर्फ कल्लू, थाना चौक निवासी राज कुमार, Patna सिटी निवासी गोलु कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना का मास्टरमाइंड कल्लू ब्लॉग भी चलाता है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. उस पर Patna के चौक थाना और जक्कनपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं.
–
एमएनपी/एबीएम