![]()
Patna, 24 नवंबर . बिहार के नए सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने Monday को विभाग का कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग की भविष्य की प्राथमिकताओं पर फोकस करते हुए कहा कि बिहार में सुदृढ़ सड़क नेटवर्क बनाना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
इस दौरान उन्होंने Chief Minister और Prime Minister की दृष्टि के अनुरूप प्रदेश में एक्सप्रेसवे और रिंग रोड प्रोजेक्ट को गति देने की बात कही.
नितिन नबीन ने कहा, “मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बिहार में रिंग रोड और एक्सप्रेसवे को लेकर जो दृष्टि और योजना Chief Minister ने बनाई है, उसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. ‘प्रगति यात्रा’ को गति देने के लिए हम हर स्तर पर काम करेंगे. Prime Minister के विजन के अनुरूप एक्सप्रेसवे के माध्यम से बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) की पहचान हमेशा से बेहतर गुणवत्ता और समय पर पूरा होने वाले काम की रही है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग को और बेहतर बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि योजनाओं में देरी न हो और निर्धारित समय सीमा में उनका समापन किया जा सके.
नितिन नबीन ने कहा, “हम मॉनिटरिंग को और सुव्यवस्थित करेंगे ताकि प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों. साथ ही नई योजनाओं को तेजी से बढ़ाया जाएगा. रिंग रोड और एक्सप्रेसवे जैसी योजनाएं बिहार की लाइफलाइन को बदल देंगी और हम इन्हें जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुदृढ़ सड़क नेटवर्क से आर्थिक, सामाजिक तथा औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल रही है. ऐसे में मुझ पर ये विश्वास बनाए रखने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का दिल से धन्यवाद करता हूं.
सूत्रों के मुताबिक, विभाग आने वाले महीनों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता देगा, जिसमें राज्य के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे, जिला मुख्यालयों तक तेज सड़क संपर्क और शहरी रिंग रोड शामिल हैं.
–
वीकेयू/