पटना: अपहृत 10 साल का बच्चा बरामद, पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

Patna, 27 जुलाई . बिहार के Patna में एक 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. Police इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Patna (मध्य) की Police अधीक्षक दीक्षा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को गर्दनीबाग थानांतर्गत ढ़कनपुरा निवासी एक महिला द्वारा गर्दनीबाग थाना को सूचना दी गई थी कि उनके पुत्र का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है एवं फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है.

बताया गया कि बच्चा टॉफी लेने घर से निकला था और अपहरणकर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया. Police का दावा है कि अपहरणकर्ताओं ने कई दिनों पूर्व से इसकी योजना बना रखी थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय Police पदाधिकारी द्वारा एक टीम का गठन कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुए उक्त अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

जांच के क्रम में Police को कई सूत्र हाथ लगे. घटनास्थल से cctv फुटेज जुटाकर आगे की कार्रवाई में अनीश को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में प्रयुक्त कार को भी Police ने जब्त कर लिया है. बताया गया कि इस मामले में पड़ोसी ने ही अपहरण की साजिश रची थी. अपहरणकर्ताओं को उसके परिजनों के पास रुपये आने की बात का पता चला था, जिसे लेकर कई दिनों से अपहरण की प्लानिंग की जा रही थी.

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अनीश ने Police के समक्ष इस घटना में शामिल होना स्वीकार किया है. फिलहाल इस मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश Patna Police कर रही है. Police का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एमएनपी/एएस