पटना, 22 दिसंबर . बिहार की राजधानी पटना से रविवार को जनता दल यूनाइटेड का ‘कर्पूरी रथ’ और ‘नारी शक्ति रथ’ रवाना किया गया.
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ‘कर्पूरी रथ’ और ‘नारी शक्ति रथ’ रवाना किया गया है. इसका उद्देश्य है कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण और पिछड़े, अति पिछड़े के कल्याण के लिए जो काम किए हैं, उस काम को जन-जन तक, घर-घर तक पहुंचाने के लिए रथ रवाना किया गया है.
नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को तेजस्वी यादव द्वारा ‘अलविदा यात्रा’ बताए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके माता-पिता के शासनकाल में महिलाओं का क्या हाल होता था, क्या गुजरता था, लोग जानते हैं. जिनके पास कोई काम नहीं है, बिना काम के क्रेडिट लेते हैं, उन लोगों को जनता इस बार सबक सिखा देगी. तेजस्वी यादव को 2025 में जनता घर में बैठा देगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोमवार से शुरू होने वाली ‘प्रगति यात्रा’ के विषय में पूछे जाने पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह अच्छी बात है, हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि हमारे नेता बराबर क्षेत्र में जाते रहते हैं, यात्रा करते हैं, लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उसका समाधान कराते हैं.
उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे पास ऐसे नेता हैं, जो बिहार की तरक्की के लिए, बिहार के विकास के लिए 14 करोड़ जनता के लिए दिन-रात काम करते रहते हैं. उनके आर्थिक, सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने को सोचते हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे पहले भी यात्रा कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव में सभी लोगों ने देखा ही होगा, चार सीट पर सिमट गए. हाल में ही हुए उपचुनाव में, राजद गढ़ में भी एनडीए ने जीत हासिल की.
–
एमएनपी/एबीएम