पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को जारी किया नोटिस, गांधी मैदान खाली कर गर्दनीबाग जाने का आदेश

पटना, 2 जनवरी . बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अपने करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है.

इस नोटिस में प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई है. गांधी मैदान खाली न करने की स्थिति में प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी है.

नोटिस में कहा गया है कि जिला प्रशासन पटना द्वारा पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है. विगत लगभग सात वर्षों से सभी राजनीतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं. प्रशांत किशोर द्वारा बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैरकानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है. इसके लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस निर्गत किया जा रहा है तथा धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा जा रहा है, अन्यथा आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि वह बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले प्रशांत किशोर ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 2 जनवरी की शाम तक कोई समाधान नहीं निकलता, तो वह धरने पर बैठ जाएंगे. अनशन पर बैठने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वह अनशन पर ही रहेंगे.

इससे पहले प्रशांत किशोर रविवार को इन अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में छात्र संसद करने भी पहुंचे थे. लेकिन शाम होते ही पटना के जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़ अभ्यर्थी सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे. इसके बाद अभ्यर्थियों पर पुलिस ने पहले वाटर कैनन से पानी बौछार की, लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं थे तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसके बाद प्रशांत किशोर सहित 700 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी. इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए .

पीएसएम/