पटना, 10 अगस्त . पटना जिला प्रशासन ने दो मतदाता पहचान पत्र को लेकर बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा को पत्र भेजकर जवाब मांगा है. इस मामले में डिप्टी सीएम को 14 अगस्त की शाम 5 बजे तक का वक्त दिया गया है.
पटना जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट में नाम रखने के संबंध में उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा को यह पत्र जारी किया गया है.
उन्होंने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को कहा कि आपका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के बाद प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 182-बांकीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र नंबर-405 की मतदाता सूची क्रम संख्या 757 में इंपिक नंबर- एएफएस0853341 पर अंकित है और इसके अतिरिक्त 108-लखीसराय विधान सभा क्षेत्र, लखीसराय में भी ईपिक नंबर- आईएएफ3939337 अंकित है. इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व में भी दोनों जगह आपका नाम अंकित पाया गया.
पटना जिला प्रशासन ने कहा कि इस मामले में विजय कुमार सिन्हा अपना जवाब दिनांक 14 अगस्त की शाम 5 बजे तक निश्चित रूप से देने की कृपा करें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा पर दो इपिक नंबर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नाम दो विधानसभा बांकीपुर और लखीसराय मतदाता सूची में है. इसका मतलब है कि उन्होंने दो जगह से मतदाता पुनरीक्षण कार्य का फॉर्म भरा.
तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसके सबूत दिखाते हुए कहा कि बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने दो-दो विधानसभा क्षेत्रों से अपना एसआईआर फॉर्म भरा. उन्होंने चुनावी हलफनामे में भी बांकीपुर विधानसभा का जिक्र किया. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि बांकीपुर के अलावा उन्होंने लखीसराय से भी अपना फॉर्म भर दिया. इतना ही नहीं, दोनों फॉर्म में उनकी उम्र भी अलग-अलग है. इन दोनों फॉर्म में उप Chief Minister ने खुद हस्ताक्षर किए होंगे. अगर नहीं किया है तो फिर चुनाव आयोग एसआईआर में फर्जीवाड़ा कर रहा है. चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और डिप्टी सीएम को जवाब देना चाहिए.
–
डीकेपी/