पटना : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया झंडोतोलन, कार्यसमिति की बैठक शुरू, राहुल गांधी भी पहुंचे ‎

‎Patna, 24 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती नजर आ रही हैं. इसी बीच पहली बार बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. ‎ ‎

बैठक में शामिल होने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी Patna पहुंचे हैं. उनकी उपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडोतोलन किया और उसके बाद कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. ‎

‎इस बैठक में कांग्रेस के नेता सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, जीतू पटवारी, मुकेश अग्निहोत्री जैसे पार्टी के दिग्गज नेता भी भाग ले रहे हैं. ‎

‎Patna के बिहार कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में हो रही बैठक में बिहार और देश के मुद्दों के अलावा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में ‘वोट चोरी’ भी बड़ा मुद्दा होगा, जिसे लेकर आगे की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. ‎

‎विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार कांग्रेस के लिए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है. कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सदाकत आश्रम पहुंचे हैं. ‎

बैठक में भाग लेने आए Himachal Pradesh के उप Chief Minister मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होने वाला है. यहां उस चुनाव को लेकर रणनीतियों पर विचार किया जाएगा.

कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि बिहार देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण राज्य है. बहुत लंबे समय के बाद ऐतिहासिक धरती पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. आने वाले समय में न केवल कांग्रेस पार्टी की, बल्कि प्रदेश की राजनीति की दिशा इस बैठक में तय होगी.

उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. निश्चित रूप से बिहार में चुनाव है और यह मुख्य मुद्दा रहेगा. कांग्रेस पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव में उतर रही है. बिहार की जनता बदलाव चाह रही है. पिछले काफी वर्षों से जो हाल है, उससे जनता त्रस्त है और बदलाव पर उतारू है. विश्वास है कि महागठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ Government बनाएगी.

Chief Minister उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चुनाव की घोषणा होने दीजिए, सब कुछ तय हो जाएगा.

Madhya Pradesh कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक धरती है. यह एक बदलाव है. यह ऐतिहासिक क्षण है. बिहार की पवित्र धरती, बिहार की क्रांतिकारी धरती, Patna की ऐतिहासिक धरती से पूरे देश में ‘वोट चोरी’ का मैसेज गया है. राहुल गांधी ने यहीं से इसकी शुरुआत की है. India के युवा, किसान, गरीब, India का एक-एक नागरिक यह मैसेज दे रहा है, यह एहसास कर रहा है कि भविष्य का India राहुल गांधी के नेतृत्व में चलने वाला है.

– ‎

एमएनपी/एबीएम